नेशनल हेराल्ड मामला- ED की चार्जशीट पर फैसला टला

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में चार्जशीट पर राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज फैसला टाल दिया है, अब यह मामला सात और आठ अगस्त को निरीक्षण के लिए सूची में शामिल किया गया है।
मंगलवार को राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर दिए जाने वाले फैसले को टाल दिया है।
अदालत के मुताबिक अब यह मामला सात और आठ अगस्त को निरीक्षण के लिए लिस्ट किया गया है। इसके बाद अदालत इस बात को निर्धारित करेगी कि ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट पर कब संज्ञान लिया जाएगा?
इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आरोप भी तय होंगे। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 जुलाई को बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला 29 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।
चार्जशीट में प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड हड़पने की कोशिश की है।