नंदू गैंग का गुर्गा मोनू लगा हाथ- मिली अत्याधुनिक पिस्टल व...

नंदू गैंग का गुर्गा मोनू लगा हाथ- मिली अत्याधुनिक पिस्टल व...

नई दिल्ली। नंदू गैंग का गुर्गा मोनू आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गया है। 40 साल के बदमाश के पास से पुलिस द्वारा अत्याधुनिक पिस्टल तथा दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

रविवार को दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नंदू गैंग के सक्रिय बदमाश 40 साल के ईश्वर सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है।

पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मामलों में शामिल चले आ रहे नंदू गेम के सक्रिय बदमाश मोनू के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक पिस्टल के अलावा दो कारतूस भी बरामद के है। इसके बाद राजधानी के द्वारका सेक्टर- 23 पुलिस स्टेशन में मोनू के खिलाफ एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

उधर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में 9 साल से फरार चल रहे जालसाज की गिरफ्तारी की गई है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव के मुताबिक पकड़े गए जालसाज की पहचान उत्सव रेजिडेंसी रोहिणी के रहने वाले नवल किशोर उर्फ विनोद के रूप में की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top