नंदा देवी लोकजात यात्रा शुरू- कैलाश की तरफ रवाना हुई डोली

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में नंदा देवी लोकजात यात्रा शुरू हो गई है। कुरूद से आरंभ की गई यात्रा के अंतर्गत माता पार्वती की डोली कैलाश की तरफ रवाना हो गई है। पारंपरिक तरीके से आरंभ की गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए हैं।
रविवार को उत्तराखंड के चमोली में नंदा देवी की लोकजात यात्रा कुरूद से रवाना हो गई है। नंदा देवी की डोली को कैलाश की तरफ ले जाया जा रहा है, यह यात्रा कैलाश की ओर पवित्र नंदा लोकजात यात्रा की शुरुआत बताई जा रही है।
नंदा देवी सिद्ध पीठ कुरूद के मुख्य पुजारी गंगा प्रसाद गौड ने बताया है कि जब भगवान शिव का विवाह हुआ था, तब वह देवी भगवती को अपने साथ कैलाश पर ले गए थे।
रविवार को आरंभ हुई नंदा देवी की लोकजात यात्रा इसी का प्रतीक है, नंदा देवी की लोकजात यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शामिल हुई है और परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना और विधि विधान के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया है।