नमकीन ऐसे ले गई डेढ़ साल के मासूम की जान- मां की गोद में तड़प तड़प....

नमकीन ऐसे ले गई डेढ़ साल के मासूम की जान- मां की गोद में तड़प तड़प....

मैनपुरी। दिल बहलाने के लिए खाई गई नमकीन डेढ़ साल के मासूम की जान को लेकर चली गई है, जिद कर रहे बच्चे को अभागी मां ने कटोरी में दुकान से नमकीन मंगा कर दे दी थी, गले में नमकीन फंसने से रोया बच्चा बेहोश हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

मैनपुरी जनपद के विछवां थाना क्षेत्र के गांव वुर्रा चक सहारा में रहने वाले रजनीश का डेढ़ वर्षीय बेटा हार्दिक अपनी मां से कुछ खाने की जिद कर रहा था, बच्चे की जिद के आगे झुकी मां गोल्डी ने उसे दुकान से लाकर नमकीन कटोरी में रखकर दे दी थी।

बच्चे के नमकीन खाने में व्यस्त होने के बाद गोल्डी अपने कामकाज में जुट गई। इसी दौरान खेलते खेलते मासूम हार्दिक ने काफी नमकीन खा ली, इस दौरान कुछ नमकीन उसके गले में फंस गई, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। गले में नमकीन फंसी होने की वजह से हार्दिक रोने लगा और बेहोश हो गया।

बच्चे की बिगड़ती हालत को देख बुरी तरह से घबराई मां और परिजन बालक को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक की मौत हो गई।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top