संजौली मस्जिद में नहीं पढ़ने दी नमाज- प्रशासन काटेगा बिजली पानी

संजौली मस्जिद में नहीं पढ़ने दी नमाज- प्रशासन काटेगा बिजली पानी
  • whatsapp
  • Telegram

शिमला। हिंदू संगठनों की ओर से किए जा रहे आमरण अनशन के चलते प्रशासन ने आज किसी को भी संजौली मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दी। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद किसी भी व्यक्ति को मस्जिद के भीतर नहीं जाने दिया गया।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी संजौली में चल रहे पब्लिक के आमरण अनशन के बाद हरकत में आए प्रशासन ने अदालत के आदेशों के मुताबिक मस्जिद का बिजली पानी काटने और हिंदू नेताओं पर दर्ज हुई एफआईआर को वापस लेने का भरोसा दिया है।

प्रशासन के आश्वासन पर भरोसा करते हुए हिंदू संगठनों ने आमरण अनशन खत्म करने का फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि मस्जिद का बिजली पानी काटने और एफआईआर रद्द नहीं होने तक मौके पर क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के उदासीन रवैए को देखते हुए 5 मिनट तक चक्का जाम किया, जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया, लेकिन प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच पिछली रात से चल रही थी बातचीत के बाद आमरण अनशन की समाप्ति का समाधान निकाला गया।

प्रशासन ने आज किसी को भी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दी, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद किसी भी व्यक्ति को मस्जिद के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top