नेशनल हाईवे पर किन्नरों का नंगा नाच-न्यूड होकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा

अलीगढ़। वसूली और इलाके के बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुटों में हुए विवाद के बाद हाईवे पूरी तरह से किन्नरों के कब्जे में रहा। नग्न होकर प्रदर्शन करते हुए किन्नरों द्वारा एक दूसरे को दौड़कर पीटा गया। हाईवे पर किन्नरों का कब्जा होने की वजह से तकरीबन 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
महानगर के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के माल गोदाम इलाके में किन्नरों के दो गुटों के बीच हुए विवाद से पब्लिक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि मालगोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड के आसपास आने वाली रोडवेज बसों में सफर करने वाले पैसेंजर से जबरिया वसूली करने के मामले को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हुआ।
आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग उनके इलाके में आकर बसों में यात्रा कर रहे लोगों से रुपए मांगने का काम करते हैं। बृहस्पतिवार की देर रात जब इन लोगों को बसों में रुपए मांगने से दूसरे पक्ष ने रोका तो मौके पर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। इसके बाद किन्नरों ने नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन किया और एक दूसरे को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
किन्नरों के नेशनल हाईवे पर जाम लगाने से मौके पर तकरीबन 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन किन्नर नहीं माने और तकरीबन 3 घंटे तक हंगामा करते रहे। बाद में किसी तरह से अफसरों ने किन्नरों को शांत कर हाईवे के यातायात को सुचारु किया।