250 साल पुराना मंदिर कुर्क करेगी नायब सैनी सरकार-नोटिस भेजकर..

250 साल पुराना मंदिर कुर्क करेगी नायब सैनी सरकार-नोटिस भेजकर..
  • whatsapp
  • Telegram

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार ने 250 साल पुराने मंदिर को कुर्क करने की वार्निंग जारी करते हुए कहा है कि अगर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया गया तो मंदिर को सील कर बेच दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन को नोटिस जारी किए जाने से लोगों में सरकार के फैसले के प्रति हलचल मच गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के अधीन काम करने वाले फरीदाबाद नगर निगम ने बल्लभगढ़ के मोहाना मार्ग स्थित उदासीन आश्रम के मंदिर संचालन कमेटी को प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नोटिस जारी किया है। मंदिर संचालन समिति के संचालक राजेंद्र बरेजा ने बताया है कि प्रॉपर्टी टैक्स की बाबत फरीदाबाद नगर निगम की ओर से जारी किया गया नोटिस उन्हें मिला है।

इस नोटिस के ऊपर साबुन कॉलोनी लिखा हुआ है, लेकिन ऑनलाइन फोटो मंदिर की लगाई गई है। मंदिर को भेजे गए नोटिस में 136000 का बकाया दर्शाते हुए राशि को 7 दिन के भीतर जमा करने को कहा गया है। नोटिस में यह भी जानकारी दी गई है कि यह राशि सरचार्ज के साथ जमा करानी होगी, अगर टैक्स जमा नहीं कराया गया तो संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

नगर निगम की ओर से जारी किए गए नोटिस ने अब मंदिर समिति के पदाधिकारियों को गहरी चिंता में डाल दिया है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि तकरीबन 2 महीने पहले भी एक नोटिस भेजा गया था, जिसे रद्द कर दिया गया था। उनका कहना है कि मंदिर को प्रॉपर्टी टैक्स से छूट दी गई है, इसके बावजूद बार-बार नोटिस भेज कर परेशान किया जा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top