पालिका का स्वच्छता सेल्फी अभियान आरम्भ- 5 स्थानों पर बने सेल्फी प्वाइंट

पालिका का स्वच्छता सेल्फी अभियान आरम्भ- 5 स्थानों पर बने सेल्फी प्वाइंट

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान नगरपालिका परिषद् के द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्वच्छता सेल्फी से स्वच्छता संकल्प का अभियान भी शुरू किया है। इसके लिए शिव चौक से स्वच्छता सेल्फी की शुरूआत पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और सभासदों के साथ करते हुए कहा कि पालिका कांवड़ यात्रा को यादगार बनाने के हर प्रयास में जुटी हुई है। उन्होंने शिव चौक पर स्वयं सेल्फी ली और शिव भक्त कांवड़ियों के साथ संवाद किया।

नगरपालिका परिषद् की पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि कांवड़ यात्रा को शिव भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय पल बनाने के उददेश्य से पहली बार पालिका प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं। इसका शुभारंभ शिव चौक से किया गया है। इनके सहारे कांवड़ यात्रा में स्वच्छता का संदेश देकर शिव भक्तों के साथ ही सभी जनसामान्य को भी जागरुक किया जा रहा है। इन सेल्फी प्वाइंट पर शहरवासी भी एक यादगार फोटो ले सकते हैं। शिव चौक के साथ ही अहिल्याबाई होल्कर चौराहा, मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड डीएम आवास के समक्ष, कच्ची सड़क पर भी सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद मनोज वर्मा, राहुल पंवार, शलभ गुप्ता, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह आदि मौजूद रहे।

इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सनातन धर्म सभा भवन में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कांवड़ सेवा शिविर में भगवान शिव की आराधना और पूजन के बाद शिविर का शुभारंभ कराया। यहां पर मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, उद्यमी भीम कंसल, वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ के अलावा ईओ डॉ. प्र्रज्ञा सिंह, सभासद मनोज वर्मा, राहुल पंवार, भाजपा नेता विकल्प जैन आदि अतिथि के रूप में पहुंचे। शिविर आयोजक शिवचरण गर्ग, साधुराम गर्ग, नीरज अग्रवाल, अजय गर्ग, अजय तायल, नवीन गुप्ता, पुष्पेन्द्र जिन्दल, निखिल गर्ग, सुखदेव मित्तल, यतेन्द्र जिन्दल आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने सिटी सेंटर के समक्ष बर्फखाने में आयोजित कांवड़ शिविर का भ्रमण करते हुए वहां आयोजकों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और शिव भक्तों की सेवा भी की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top