नगर निगम ने कई अवैध दुकानों को किया सीज

भीलवाड़ा, राजस्थान में भीलवाड़ा के नगर निगम के दलों ने बुधवार को कई दुकानों को 90 दिनों के लिये सीज करके ताले लगा दिये।
आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि सर्राफा मार्केट में विनोद कांठेड़ के कॉम्पलेक्स में कार्रवाई की गयी, जहां करीब 60 दुकानों का अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसी तरह आनंद धाम हवेली के बाहर बने कॉम्पलेक्स की आठ दुकानों को सीज किया गया। इस कॉम्पलेक्स में हाल के दिनों में कुछ दुकानों को सीज किया गया था। ब्यावर वाले हलवाई के सामने अवैध निर्माण को सीज किया है। इसी तरह गांधी नगर स्थित मोइनुद्दीन सिलावट के कॉम्पलेक्स पर कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि सीजिंग की कार्रवाई के लिए चार दलों का गठन करके सुबह ही दलबल के साथ भेजा गया। सीज करने के साथ ही नोटिस चस्पा किया गया है। सीज की गयी दुकानों के साथ किसी की तरह की गतिविधि नहीं करने और तालों से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी गयी है।
नगर निगम द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, इन दुकानों को सीज करते हुए निगम ने अपने ताले लगा दिये हैं और यह सीलिंग तीन महीने (90 दिवस) तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में यदि भवन स्वामी द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जाता है अथवा अवैध निर्माण को स्वयं के स्तर पर नहीं हटाया जाता है, तो सीज की यह स्थिति आगे भी निरन्तर बनी रहेगी।