राम मंदिर ध्वजारोहण के लिए मुकेश व अभिताभ को भी मिला न्योता

अयोध्या। राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की पूर्ण हो चुकी तैयारियों के बीच मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और सोनू निगम जैसी जानी-मानी हस्तियों को भी इसमें शामिल होने का न्योता भेजा गया है। पिछली बार की तरह इस मर्तबा भी प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम निर्धारित है।
शनिवार को आगामी 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से घर पर रहकर ही कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। राम मंदिर में विराजित रामलला की दिव्य प्रतिमा का निर्माण करने वाले मूर्तिकार अरुण योगी राज समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
इसके अलावा देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी, सदी के महानायक के रूप में विख्यात एक्टर अमिताभ बच्चन और सोनू निगम जैसी जानी-मानी हस्तियों को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों एवं कारीगरों से मुलाकात करेंगे। पिछली बार की मर्तबा इस बार भी प्रधानमंत्री का उनके साथ संवाद कार्यक्रम निर्धारित है।


