कार चलाना सीख रहे मुद्दे खान पत्नी और बेटे को लेकर नाले में गिरे

लखनऊ। पत्नी और बेटे को साथ लेकर गाड़ी चलाना सीख रहे मुद्दे खान जब गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठे तो बेकाबू हुई गाड़ी नाले में जा गिरी। फायर ब्रिगेड और पुलिस की सक्रियता से तीनों लोगों की जान बच गई है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हरी नगर इलाके में हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत सड़क पर दौड़ रही कार अचानक से बेकाबू होकर तीन लोगों के साथ नाले के भीतर जा गिरी।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी के साथ नाले में गिरे पति-पत्नी और बेटे को सुरक्षित बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि हरी नगर इलाके के रहने वाले मुददे खान अपनी पत्नी आफरीन बानो और बेटे अदनान को गाड़ी में साथ बैठाकर कार चलना सीख रहे थे। इसी दौरान सड़क पर दौड़ रही गाड़ी उनके नियंत्रण से बाहर हो गई और तेज रफ्तार के साथ सीधे नाले में जा गिरी।
कार के नाले में गिरने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने नाले में गिरी कार में फंसे पति-पत्नी और उनके बेटे को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बाद में क्रेन की सहायता से नाले में गिरी गाड़ी भी बाहर निकाल ली गई।