सांसदों को मिलेगा आशियाना- PM ने किया कृष्णा गोदावरी कोसी हुगली का..

सांसदों को मिलेगा आशियाना- PM ने किया कृष्णा गोदावरी कोसी हुगली का..

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सांसदों पर सहूलियतों की बारिश को जारी रखते हुए उनके लिए 184 नए फ्लैट्स बनवाए हैं, जिनका प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया। इस दौरान श्रमजीवियों से मुलाकात से पहले पीएम ने सिंदूर का पौधा भी लगाया।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 नए फ्लैट्स का उद्घाटन करने के साथ-साथ सिंदूर का पौधा भी लगाया।


इस दौरान प्रधानमंत्री ने श्रमजीवियों से मुलाकात की और कहा सांसदों के लिए निर्मित किए गए टावरों को बहुत ही सुंदर नाम दिए गए हैं, कृष्णा, गोदावरी कोसी और हुगली जो भारत की चार महान नदियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह नदियां लाखों लोगों को जीवन देती है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से यह नए फ्लैट्स इसलिए बनाए गए हैं, क्योंकि सांसदों के लिए आवासों की कमी थी, सीमित जमीन होने की वजह से यहां पर ऊंची इमारत का निर्माण करते हुए चार टावर के अंतर्गत 184 नए फ्लैट बनाए गए हैं। जिससे जगह का बेहतर इस्तेमाल हो और रखरखाव का खर्च भी कम हो।

Next Story
epmty
epmty
Top