DG रैंक के अधिकारी ससुर के निधन से पूर्व सांसद की यात्रा स्थगित

पंचकूला। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता ने अपनी सद्भाव यात्रा के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है, पूर्व सांसद के ससुर का निधन होने की वजह से यह यात्रा स्थगित की गई है। 93 साल के ससुर डीजी रैंक के अधिकारी थे।
हरियाणा के हिसार के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह के ससुर सरदार बिक्रमजीत सिंह का आज उनके नोएडा स्थित आवास पर निधन हो गया है। 93 साल के हो चुके सरदार बिक्रमजीत सिंह ने आज अपने आवास पर अंतिम सांस ली है।
DG रैंक के अधिकारी रहे सरदार बिक्रमजीत सिंह के निधन की वजह से कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने आज शुरू होने वाली अपनी सद्भाव यात्रा के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।
पूर्व सांसद ने अपने ससुर के निधन की जानकारी सद्भाव यात्रा फेसबुक पेज तथा अपने निजी फेसबुक अकाउंट से सभी के साथ साझा करते हुए लिखा है कि आगे के कार्यक्रम की सूचना सभी को शीघ्र दी जाएगी।
पूर्व सांसद के ससुर सरदार बिक्रमजीत सिंह स्याल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे जो मौजूदा समय में गौतम बुद्ध नगर की मेट्रो सिटी नोएडा में रह रहे थे। वर्ष 1958 बैच के ऑफिसर रहे बिक्रमजीत सिंह डीजी एनएसजी के पद से रिटायर हुए थे।