हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य बने सांसद रवि किशन शुक्ला

हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य बने सांसद रवि किशन शुक्ला

गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला को केन्द्र सरकार ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया है। समिति का उद्देश्य मंत्रालय में हिन्दी भाषा के प्रयोग और संवर्धन को बढ़ावा देना है। सांसद शुक्ला से अपेक्षा की गई है कि वे इस समिति के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने बहुमूल्य

सुझावों से हिन्दी को सशक्त बनाने में सहयोग करें। यह नामांकन प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की अनुशंसा पर किया गया है। यह समिति मंत्रालय में हिन्दी भाषा के प्रयोग, प्रचार औ तकनीकी कार्यों में उसका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित काने के उददेश्य से कार्य करती है।

गौरतलब है कि रवि किशन शुक्ला पहले भी कई महत्वपूर्ण समितियों और मंत्रालयों से जुड़े रह चुके हैं जिनमें स्थायी

समिति, रक्षा मंत्रालय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति विद्युत मंत्रालय नवीन और

नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति और अब . पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति

शामिल है।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, और किरेन रिजिजू के प्रति आभार जताया और

कहा कि वे इस नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे तथा हिन्दी भाषा को वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में और

अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top