सांसद इमरान मसूद का सीबीआई कोर्ट में सरेंडर- मिली जमानत

गाजियाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से जारी किए गए गैर जमानती वारंट के बाद सांसद इमरान मसूद ने अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। अदालत ने सांसद को अंतरिम जमानत भी दे दी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद संसद को अदालत में पेश होना जरूरी था।
इसी के चलते सांसद इमरान मसूद सोमवार को अपने अधिवक्ता के साथ गाजियाबाद स्थित सीबीआई की अदालत में पहुंचे और वहां सरेंडर करते हुए उन्होंने जमानत की मांग की। लेकिन अदालत ने संसद को जमानत जमानत देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद इमरान मसूद के वकील ने सांसद के लिए अंतरिम जमानत की डिमांड उठाई। अदालत ने 25 जुलाई तक के लिए सांसद इमरान मसूद को अंतरिम जमानत दे दी है। जिसके चलते अब इमरान मसूद को 25 जुलाई को अदालत में पेश होना होगा।