नेशनल हाईवे पर गिरा पहाड़- दो गाड़ियां लैंडस्लाइड की चपेट में आई

शिमला। लैंडस्लाइड की चपेट में आई दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान गाड़ियों में सवार ड्राइवर मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए हैं। उधर नेशनल हाईवे पर ट्राला पलटने से यातायात बाधित हो गया है।
सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद में शिलाई को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे- 5 पर हुए लैंड स्लाइड में एक बड़ा पहाड़ दरककर सड़क पर गिर गया।

इसकी चपेट में आकर सड़क पर जा रहा टिप्पर और आयुष विभाग की एक गाड़ी चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार ड्राइवर मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए हैं।
शैताल के पास कई ढाक नामक स्थान जहां पर यह लैंड स्लाइड हुआ है वहां सड़क किनारे पैराफिट नहीं होते तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा हो सकता था, इससे दोनों गाड़ियां बड़ी-बड़ी चट्टानों की टक्कर से सड़क से नीचे पलट सकती थी।
उधर मौसम विभाग की ओर से 96 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कांगड़ा, चंबा और मंडी जनपद में 12 स्थानो पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
जिसके चलते इन जनपदों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।