फोरलेन पर फिर गिरा पहाड़- दो जगह लैंडस्लाइड से ट्रैफिक पर ब्रेक

फोरलेन पर फिर गिरा पहाड़- दो जगह लैंडस्लाइड से ट्रैफिक पर ब्रेक
  • whatsapp
  • Telegram

शिमला। लगातार हो रही बारिश से चंडीगढ़- मनाली फोरलेन एक बार फिर से बंद हो गया है, 4 मील के पास बीती रात से सवेरे तक दो जगह हुई पहाड़ गिरने की घटनाओं से सड़क पर मलबा आ जाने से रास्ता क्लोज हो गया है, बार-बार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।

सोमवार को चंडीगढ़- मनाली फोरलेन एक बार फिर से मंडी इलाके में बंद हो गया है, 4 मील के पास बीती रात के बाद आज सवेरे दो जगह हुई पहाड़ गिरने की घटनाओं से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। बीती शाम को 4 मील के पास 26 घंटे बाद यातायात बहाल हो पाया था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मशीनरी सक्रिय होते हुए हाईवे पर आए मलबे को हटाने में जुटी हुई है।


चार मील के पास पिछले तीन दिनों से बार-बार पहाड़ी से पत्थर दरक कर हाईवे पर गिर रहे हैं, इससे गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मनाली रोहतांग की तरफ जाने वाले टूरिस्ट ट्रैफिक जाम में फंस रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top