ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, अन्य भर्ती

सोनभद्र। जिले के चोपन क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला व एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला परिवार के साथ भाई के घर राखी बांधने के लिए निकली थी कि चोपन बाजार के अग्रवाल मार्केट के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला व एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर पति-पत्नी समेत पांच लोग सवार थे। एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने पुलिस वाहन से ही घायलों को चोपन सीएससी सेंटर में भर्ती कराया, जहां मौजूद डॉक्टर अभय सिंह ने एक महिला और उसके छोटे बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान कविता और भोदुआ के तौर पर की गयी है। घायलों में राजन, काजल और एक अन्य बालक शामिल हैं। डॉक्टर ने राजन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है जबकि अन्य घायलों का चोपन सीएचसी में ही इलाज जारी है।