सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, चार हुए घायल

फिरोजाबाद। जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को कार पलटने से मां बेटे की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले का एक परिवार खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा था कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 51 पर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।
उन्होने बताया कि हादसे में कार चालक शिवम शुक्ला (40) और उनकी मां सरलेश (65) की मौत हो गयी जबकि शिवम की पत्नी सोनी (35) , शोभित शुक्ला (28), मोनी (22) और एक अज्ञात महिला गंभी रुप से घायल हो गयी। यह सभी लोग उन्नाव से खाटू श्याम दर्शन को गये थे। लौटते समय शिवम को झपकी आ गई और तेज रफ्तार कार डिबाइडर से टकराकर पलट गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां उपचार के दौरान शिवम और सरलेश की मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि एक कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई है। जिसमें उपचार के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई है। जबकि छह लोग घायल हैं।