राम कथा सुनने के लिए आई मां बेटी गंगा में समाई- दोनों की तलाश जारी

ऋषिकेश। ऋषि भूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में राम कथा का श्रवण करने के लिए आई मां बेटी राम तप स्थल के निकट स्नान करते समय गंगा के तेज बहाव में बह गई है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार को मध्य प्रदेश से ऋषिकेश के राम तपस्थल में चल रही राम कथा का श्रवण करने आई मनीष उपाध्याय की पत्नी मनु उपाध्याय अपनी 18 वर्षीय बेटी गौरी के साथ सवेरे तकरीबन 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गई थी।
इसी दौरान दोनों मां बेटी गंगा की तेज धारा में बह गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चारों तरफ हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
लेकिन अभी तक गंगा में बही मां बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। गंगा में पानी का बहाव अत्यधिक होने की वजह से टीम ने हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ एवं अन्य बैराज स्टाफ को भी मामले से अवगत करा दिया है। जिसके चलते गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी है।