चलती ट्रेन के आगे मां बेटी ने लगाई छलांग- युवक ने जान हथेली पे रख..

सहारनपुर। रेलवे फाटक के पास पहुंची मां बेटी ने सहारनपुर की तरफ से आ रही ट्रेन के सामने नजदीक आते छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आकर तलाकशुदा बेटी की तो मौत हो गई है, लेकिन युवक की कोशिशों की वजह से उसकी मां की जान बच गई है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के रणखंडी रेलवे फाटक के पास पहुंची मां बेटी देर शाम काफी समय तक वहां पर टहलती रही, इस दौरान जब सहारनपुर की तरफ से पैसेंजर लेकर आ रही ट्रेन देवबंद स्टेशन पर पहुंचने वाली थी तो फाटक पर नजदीक आते की वहां घूम रही मां बेटी ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।
इस दौरान महिला की बेटी की तो मौत हो गई, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद युवक ने किसी तरह उसकी मां को बचा लिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन हादसे का शिकार हुई शिवांगी तलाकशुदा थी और वह मानसिक तनाव से जूझ रही थी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी और स्थानीय पुलिस काफी समय तक सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में मौके पर पहुंचे परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गए।