मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ घमासान- खूनी संघर्ष में दर्जनभर से अधिक..

कटक। मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान अलग-अलग दो स्थानों पर हुए बवाल में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इन दोनों ही घटनाओं में घायल हुए दर्जन भर से भी अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में डीसीपी और चार अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल है।
रविवार को मिल रही खबरों के मुताबिक उड़ीसा के कटक शहर में तड़के दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन यानी भासना यात्रा के दौरान अलग-अलग दो स्थानों पर श्रद्धालुओं की आपस में झड़प हो गई।
पहली झडप झंगीरिमंगला पूजा समिति की मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान तेज म्यूजिक सिस्टम बजाने के विवाद को लेकर हुई। इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे को निशाना बनाते हुए पत्थर और कांच की बोतल फेंकी।
दूसरी घटना राउस पटना यात्रा के दौरान हाथी पोखरी इलाके में उस समय हुई जब दो पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची की पुलिस ने जब हालातो को नियंत्रण में करने की कोशिश की तो बवाली पुलिस के साथ भी भिड़ गए। संघर्ष की इन घटनाओं में तकरीबन 15 लोग घायल हुए हैं।
झड़पों में घायल हुए लोगों में डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस ऋषिकेश तिवारी के साथ चार अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल है। डीसीपी की हालत फिलहाल स्थिर होना बताई गई है।
केंद्रीय सशस्त्र बलों ने सवेरे के समय मौके पर पहुंचकर दोबारा से यात्रा शुरू कराई है, इन मामलों में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।