गैस टैंकर ट्रक में विस्फोट से दर्जनों से ज्यादा लोग घायल-मची अफरा तफरी

गैस टैंकर ट्रक में विस्फोट से दर्जनों से ज्यादा लोग घायल-मची अफरा तफरी

मैक्सिको सिटी, मैक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में एक गैस टैंकर ट्रक में विस्फोट होने से 57 लोग घायल हो गए, जिनमें से 19 की हालत गंभीर है।

स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। क्लारा ब्रुगाडा मोलिना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यह दुर्घटना ज़ारागोज़ा रोड पर कॉनकॉर्डिया पुल के नीचे हुयी। उन्होंने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार बुधवार को अपराह्न लगभग 2:20 बजे घटित हुयी। हादसे के समय 49,500 लीटर क्षमता वाला ट्रक पलट गया। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 18 वाहन भी प्रभावित हुए और अस्पतालों में भर्ती 19 घायलों की हालत गंभीर है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और निवासियों की सुरक्षा के लिए आसपास के इलाकों में अवरोधक लगा दिए गये हैं। साथ ही, दुर्घटना के कारणों का सटीक पता लगाने के लिए जाँच के दौरान घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिए भी सुरक्षा उपाय किए गये हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top