आयरन फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 4 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका...

आयरन फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 4 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका...

हजारीबाग। आयरन फैक्ट्री में हुई भट्टी फटने की घटना में चार से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है। घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है, लेकिन फैक्ट्री का गेट नहीं खोला गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को हजारीबाग जनपद के बरही इलाके में सवेरे के समय आयरन फैक्ट्री के भीतर जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज से आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा उठे।

ब्लास्ट होते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, परंतु आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गेट नहीं खोला गया। फिलहाल इस हादसे में चार से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है।

हादसे में कई मजदूर घायल हुए हैं जिनका हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top