भीड़ अधिक इंतजाम कम- मंदिर में मची भगदड़- कम से कम सात लोगों की मौत

भीड़ अधिक इंतजाम कम- मंदिर में मची भगदड़- कम से कम सात लोगों की मौत

गोवा। लहराई देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए उमडी भीड़ में भगदड़ मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ पड़े। इस दौरान कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल होना बताई गई है। 40 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


शनिवार को गोवा के जगप्रसिद्ध लहराई देवी मंदिर में सवेरे के समय उस समय अचानक से भगदड़ मच गई, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंची थी।

शनिवार को हर साल की तरह पारंपरिक जात्रा में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर और बाहर इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ के पहुंचने से मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।

इसी दौरान एक दूसरे से आगे निकालने की होड में श्रद्धालुओं के भगदड़ मच गई, जिससे अपनी जान बचाने को इधर-उधर भाग रहे लोगों में शामिल अनेक लोग जमीन पर गिर पड़े। इनमें से सात लोगों की कुचले जाने से मौत होना बताई गई है, जबकि घायल हुए 40 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


भगदड़ और उसमें कई लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद घायलों का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top