मोंथा का असर- राजधानी में छाया अंधेरा, अयोध्या काशी में तेज बारिश

मोंथा का असर- राजधानी में छाया अंधेरा, अयोध्या काशी में तेज बारिश

लखनऊ। चक्रवाती तूफान मोंथा के असर से राजधानी लखनऊ में अंधेरा छा गया है। राम की नगरी अयोध्या और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में जोरदार बारिश हो रही है। कई अन्य जनपदों में भी बारिश का दौर जारी है।

बृहस्पतिवार को चक्रवाती तूफान मोंथा का उत्तर प्रदेश के वाराणसी, कानपुर, अयोध्या और झांसी में बड़ा असर दिखाई दिया है। इन शहरों में सवेरे से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है।

राजधानी लखनऊ में अंधेरा छा गया है, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, बलिया, भदोही, ललितपुर और संभल समेत 15 शहरों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है।


बारिश के साथ ही काशी में सर्द हवाएं चल रही है, जिससे ठंड बढ़ने के साथ-साथ जगह-जगह जल भराव हो गया है। पूर्वांचल के ज्यादातर जनपदों में बादल छाए हुए हैं।

हालात ऐसे हुए हैं कि राजधानी लखनऊ में लगातार तीसरे दिन हो रही बारिश और सर्द हवाओं से ठंड का एहसास हो रहा है। वाराणसी में चल रहे बारिश के दौर के चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top