बंदर का झपट्टा- पिता के सामने ही छत से गिरी बेटी-10 घंटे से बेहोश

बंदर का झपट्टा- पिता के सामने ही छत से गिरी बेटी-10 घंटे से बेहोश
  • whatsapp
  • Telegram

हाथरस। बंदरों के झुंड से डरी 2 साल की मासूम छत से नीचे गिर गई, अपनी जुड़वा बहन के साथ खुली छत पर खेल रही बच्ची के पास पहुंच बंदरों का झुंड उसके बाल नोचने लगा था, किनारे पर पहुंची बच्ची पर जब बंदर ने झपट्टा मारा तो वह नीचे गिर गई। अस्पताल ले जाई गई बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां 10 घंटे से बच्ची को होश नहीं आया है।

हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के चामड मोहल्ले में रहने वाले 35 वर्षीय विकास शर्मा की जुड़वा बेटियां 2 वर्षीय सौम्या और राम्या घर की छत पर खेल रही थी, इसी दौरान वहां पर पहुंचे बंदरों के झुंड को देखकर बच्चियों रोने लगी। उनकी आवाज सुनकर दौड़ धूप करते हुए छत पर पहुंची मां दिव्या ने बंदरों को भगाने की कोशिश की और एक बेटी को गोद में उठा लिया।


इसी दौरान बंदर दूसरी बेटी के बाल नोचने लगा, बंदरों से बचने को बच्ची छत के किनारे आ गई, इसी दौरान एक बंदर ने जब झपट्टा मारा तो वह नीचे गिर गई। बच्ची का पिता उसे उठाकर सीधा हॉस्पिटल पहुंचा जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पिछले 10 घंटे से बेहोश बच्ची की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top