मनी लांड्रिंग मामला- मंत्री और परिवार से जुड़े लोगों के घर पहुंची ED

नई दिल्ली। धन शोधन की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमें डीएमके नेता व मंत्री और उनके परिवार से जुड़े लोगों के मकान एवं ठिकानों को खंगालने के लिए पहुंची है।
शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमों ने धन शोधन के मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार के मंत्री और डीएम के नेता आई पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों की तलाशी का काम शुरू किया है।

छापामार कार्यवाही करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी मंत्री पेरियासामी के अलावा उनके बेटे तथा विधायक आईपी सेंथिल कुमार के ठिकानों की भी तलाशी ले रहे हैं।

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि डीएम के नेता पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों की यह तलाशी धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत ली जा रही है।
72 वर्षीय आई पेरियासामी तमिलनाडु सरकार में फिलहाल ग्रामीण विकास पंचायत एवं पंचायत संघ मंत्री का कार्यभार संभाले हुए हैं।