मराठी को लेकर मनसे का हिंदी भाषियों से मारपीट का नंगा नाच जारी

मराठी को लेकर मनसे का हिंदी भाषियों से मारपीट का नंगा नाच जारी

मुंबई। सरकार की ओर से हिंदी भाषी लोगों के साथ की जाने वाली मारपीट के मामलों को लेकर कोई समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने से बेलगाम हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं एक दुकानदार के साथ मारपीट की और धमकाकर उससे माफी मंगवाई, इसके बाद उसे पूरे इलाके में घुमाया।

महाराष्ट्र में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई गुंडागर्दी का एक और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक मुंबई में एक दुकानदार के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इस दौरान दुकानदार पर आरोप लगाया गया कि उसने सोशल मीडिया पर मराठी लोगों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

इसी के चलते मुंबई के विक्रोली इलाके में स्थित दुकान पर पहुंचे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के साथ जमकर गाली गलौज की और उसे तरह-तरह की धमकी देते हुए उससे माफी मंगवाई।

इतना ही नहीं पूरी तरह से बेलगाम हो चुके मनसे के गुंडो द्वारा दुकानदार को पकड़कर पूरे इलाके में घुमाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मनसे की गुंडागर्दी के वीडियो में दुकानदार हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top