मनसे की खाली दुकान को भाषा विवाद से भरने की कोशिश-जडे थप्पड़

मनसे की खाली दुकान को भाषा विवाद से भरने की कोशिश-जडे थप्पड़
  • whatsapp
  • Telegram

ठाणे। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने अपनी खाली दुकान को भाषा विवाद से भरने की कोशिश करते हुए मराठी नहीं बोलने पर गुजराती दुकानदार की ठुकाई कर दी। दुकानदार का केवल यह कसूर था कि उसने पूछ लिया था कि मराठी बोलना क्यों जरूरी है?

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भाषा विवाद को जन्म देते हुए राज्य में मराठी नहीं बोलने वाले लोगों के साथ गुंडागर्दी दिखाते हुए मारपीट का सिलसिला शुरू कर दिया है। राज्य के मतदाताओं के बीच लोकप्रियता हासिल करने में अभी तक असफल रही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की खाली दुकान को अब कार्यकर्ताओं द्वारा भाषा विवाद के जरिए भरने की कोशिश की जा रही है।

महाराष्ट्र के ठाणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने एक गुजराती दुकानदार की इसलिए पिटाई कर डाली कि दुकानदार ने यह पूछ लिया था की मराठी बोलना क्यों जरूरी है? इसके जवाब में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह महाराष्ट्र है, इसलिए यहां मराठी बोलना ही होगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके चलते पुलिस ने अब काशी मीरा थाने में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top