OBC आरक्षण की मंजूरी को लेकर MLC ने शुरू की 72 घंटे की भूख हड़ताल

हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति की MLC ने ओबीसी आरक्षण बिल की मंजूरी को लेकर धरना चौक पर 72 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है। एमएलसी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही ओबीसी समुदाय के साथ छल कर रही है।
सोमवार को हैदराबाद के धरना चौक पर भारत राष्ट्र समिति की MLC के कविता ने 72 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है। MLC की डिमांड है कि तेलंगाना ओबीसी आरक्षण बिल जो सरकारी नौकरियों, शिक्षा और स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी को 42% का कोटा देता है उसको तुरंत मंजूरी दी जाए।
BRS पार्टी की MLC के कविता ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही तेलंगाना के ओबीसी समुदाय के लोगों के साथ छल कर रही है। उनका कहना है कि यह बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए लंबित पड़ा हुआ है और एक अध्यादेश ऑर्डिनेंस राज्यपाल के पास अटका हुआ है।
उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राज्य में ओबीसी समुदाय को 42 फीसदी आरक्षण का वायदा किया था, लेकिन अब तक यह बात स्पष्ट नहीं की गई है कि उसमें मुसलमान शामिल है अथवा नहीं?
उधर भाजपा कह रही है कि अगर ओबीसी में मुसलमान शामिल किए गए तो वह बिल का समर्थन नहीं करेगी।