MLA के जूतों ने बूढ़ा बाबू मेले में खड़ा कराया विवाद- मंच पर चढ़ने..

सरधना। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध बूढ़ा बाबू मेले में विधायक के जूतों ने विवाद खड़ा करा दिया है। रामलीला मंच पर विधायक के जूते पहनकर चढ़ने से बवाल मच गया है, इसे लेकर हिंदू समाज के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
दरअसल जनपद मेरठ के सरधना में आयोजित किये जा रहे बूढ़ा बाबू मेले में प्रशासन की ओर से आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत हिंदी नाट्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रामलीला के मंच पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक जूते पहनकर पहुंच गए। सनातन संस्कृति के प्रतीक रामलीला के मंच पर जब समाजवादी पार्टी के विधायक जूते पहनकर चढ़े तो इस पर हिंदू समाज के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि रामलीला का रंगमंच केवल एक संरचना नहीं है बल्कि यह सनातन संस्कृति का प्रतीक है और यहां हर साल रामलीला का आयोजन होता है।
पब्लिक ने समाजवादी पार्टी के विधायक से हिंदू समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की डिमांड उठाते हुए कहा है कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले सिर्फ सीजनल हिंदू हो सकते हैं असली हिंदू नहीं। उनका कहना है कि अगर कोई सनातन धर्म का सम्मान नहीं कर सकता है तो उसे इस प्रकार के आयोजनों में जाना ही नहीं चाहिए।
घटना को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सनातन संस्कृति के अपमान को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उधर विधायक ने इस मामले को लेकर दी गई अपनी सफाई में कहा है कि वह मंच के पास से होकर गुजर रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने हाथ पकड़ कर उन्हें मंच पर खींच लिया। इसके बाद वह नीचे उतरे और जूते उतार कर फिर मंच पर चढ़े।