MLA की गाड़ी को रोडवेज ने पीछे से ठोंका- बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा...

सिरसा। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद सांसद के साथ वापस लौट रहे कांग्रेस विधायक की गाड़ी का रोडवेज बस के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में गाड़ी सवार सभी लोगों बाल बाल बचने से लोगों ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है। हादसे में गाड़ी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई है।
हरियाणा के सिरसा की कलांवाली विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला सिरसा से पार्टी सांसद कुमारी शैलजा के साथ गाड़ी में सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पहुंचे थे।
वापस लौटते समय उनकी गाड़ी पंजाब रोडवेज बस की साथ टकरा गई। पीछे से लगी टक्कर में विधायक की कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में गाड़ी सवार सभी लोगों के बाल बाल बच जाने से स्थानीय लोगों के साथ खुद पीड़ित लोगों ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है।
क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को क्रेन की सहायता से गैराज में भिजवाया गया है। हादसे के बाद कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं अपने सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद में और गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित और सकुशल है। किसी प्रकार से परेशान होने की कोई बात नहीं है।