मंडी सचिव पर उतरा विधायक का नजला- समर्थकों के साथ की कुटाई

मंडी सचिव पर उतरा विधायक का नजला- समर्थकों के साथ की कुटाई

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के विधायक का मंडी समिति के सचिव के ऊपर नजला उतर गया है। भाजपा विधायक और उनके समर्थकों पर मंडी सचिव के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं।

सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव की ओर से भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक रितेश गुप्ता और उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

आरोपी के मुताबिक शहर विधायक अपने 25-30 समर्थकों के साथ गाड़ियों में सवार होकर दनदनाते हुए मंडी समिति परिसर में पहुंचे थे।

इसके बाद दफ्तर में घुसे भाजपा विधायक और समर्थकों ने मंडी सचिव को उनके ही केबिन में बंद किया और उनके साथ मारपीट की।

बताया जा रहा है कि मंडी समिति के सचिव के साथ आज की गई मारपीट से पहले भाजपा विधायक रितेश गुप्ता मंडी परिसर में बनी अवैध दुकानों को तोड़े जाने के खिलाफ मंडी परिसर में धरना देकर भी बैठ चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक द्वारा अपने समर्थकों के साथ की गई मारपीट के बाद मंडी समिति के सचिव गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी के पास पहुंचे हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top