बोली विधायक- काट देना चाहिए नर पिशाच छांगुर का प्रजनांग

बोली विधायक- काट देना चाहिए नर पिशाच छांगुर का प्रजनांग

इंदौर। धर्मानांतरण रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश के छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की कारगुजारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक ने कहा है कि शरीयत के मुताबिक ऐसे आरोपी के हाथ पैर काटने के साथ उसका जननांग भी काट देना चाहिए, जिससे कोई फिर ऐसा दुस्साहस नहीं कर सके।

इंदौर के महू से भारतीय जनता पार्टी की विधायक उषा ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में धर्मानांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ऐसे आरोपी के हाथ पैर काट देने चाहिए। शरीयत के मुताबिक छांगुर का प्रजनांग भी काटना चाहिए, ऐसे लोगों को ऐसी सख्त सजा दी जानी चाहिए की फिर आगे से कोई अन्य ऐसा दुस्साहस नहीं कर सके।


विधायक ने कहा है कि जब तक ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही नहीं की जाएगी उस समय तक इस तरह के अपराध बंद नहीं होंगे।

उन्होंने कहा है कि छांगुर बाबा जैसे नर पिशाच बेटियों की जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे लोगों ने भारतीय संविधान को तांक पर रख दिया है।

उषा ठाकुर ने लोगों से ऐसे बाबाओ से सतर्क रहने और धोखेबाज लोगों के बहकावे में नहीं आने की अपील की है, जो आस्था के नाम पर लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top