स्कूल के तालाब में मिला लापता बच्ची का शव

भदोही। जिले के गोपीगंज क्षेत्र में मंगलवार को मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिरनई गांव निवासी बच्ची का शव गांव के ही तालाब से बरामद बरामद हुआ है। जांच से प्रथम दृष्टया डूबने से मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की गयी है। बताया जाता है कि रामू यादव की पुत्री आकांक्षा यादव (8) सोमवार की शाम को लगभग छह बजे घर से अचानक गायब हो गई थी। लड़की के गायब होने के बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई सफलता न मिलने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर द्वारा स्थानीय पुलिस व डॉग स्क्वॉड के साथ बच्ची की तलाश की जा रही थी। इस दौरान मंगलवार को उसका शव ग्राम बिरनई के ही प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित तालाब से बरामद किया गया है।