भारत पाक बॉर्डर के पास मिली मिसाइलनुमा चीज- सेना को बुलाया

श्री गंगानगर। भारत पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिसाइलनुमा चीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर सेना को इस बाबत खबर दे दी है।
मंगलवार को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बाड़मेर में मिसाइल नुमा वस्तु मिली है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिसाइल नुमा चीज को अपने कब्जे में लेते हुए सेना को इस मामले की खबर दे दी है।
जानकारी मिलते ही इंडियन आर्मी के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
उधर गंगानगर के बाद अब जैसलमेर में भी पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर पाबंदी लगा दी गई है। कलेक्टर प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले श्री गंगानगर में पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई थी