ममेरे भाई से रिश्ते के विरोध पर नाबालिग लड़की ने किया ऐसा काम?

ठाणे। परिजनों की ओर से ममेरे भाई से रिश्ते का विरोध किए जाने से गुस्से में आई लड़की ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी है। मामा के बेटे से प्यार करने का माता-पिता विरोध करते थे।
महाराष्ट्र के ठाणे जनपद में ममेरे भाई से रिश्ते का विरोध किए जाने से आहत नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया है, पुलिस के मुताबिक फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान देने वाली लड़की ने अपने परिवार को जानकारी देते हुए बताया था कि वह अपने मामा के बेटे से प्यार करती है।
लेकिन माता-पिता इस रिश्ते से पूरी तरह असहमत थे। उन्होंने लड़की को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन लड़की ने माता-पिता की सलाह को नजरअंदाज करते हुए घर की छत से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story
epmty
epmty