मंत्री का विरोध-डोर मेट पर चिपकाई तस्वीर-फोटो पर चढ़ाए फूल

मंत्री का विरोध-डोर मेट पर चिपकाई तस्वीर-फोटो पर चढ़ाए फूल
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस की बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री और रायबरेली के नेता दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ अनोखा विरोध दर्ज कराया गया, इस दौरान नेताओं ने पहले उनकी फोटो पर फूल चढ़ाएं फिर बैठक में शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई थी। सभागार के मुख्य द्वार पर बिछाए गए विशेष डोर मेट पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की तस्वीर लगाई गई।

युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बैठक में प्रवेश करने से पहले तस्वीर पर फूल चढ़ाकर अपना विरोध दर्ज कराया और फिर बैठक में शामिल हुए।

बैठक शुरू होने से पहले पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि दिनेश प्रताप पहले बसपा में रहते हुए मायावती को अपनी मां बताते थे, फिर उन्हें जमकर गालियां दी।

समाजवादी पार्टी में गए तो मुलायम सिंह को भगवान बताया और बाद में गालियों से उन्हें सुशोभित किया। कांग्रेस में आकर प्रियंका गांधी से टिकट लिया और अब कांग्रेस को छोड़ने के बाद वह पार्टी को गाली दे रहे हैं।

पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने दिनेश सिंह को गिरगिट बताते हुए कहा कि ऐसे लोग सत्ता के भूखे हैं और यह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top