FIR दर्ज होते ही मंच पर दहाड़ने वाले मंत्री विजय शाह हुए अंडरग्राउंड

FIR दर्ज होते ही मंच पर दहाड़ने वाले मंत्री विजय शाह हुए अंडरग्राउंड

भोपाल। मंच पर दहाडते हुए हाथ झटककर झटककर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री एफआईआर दर्ज होते ही अंडरग्राउंड हो गए हैं। राजधानी स्थित आवास और दफ्तर से लेकर मंत्री के खंडवा स्थित आवास तक सन्नाटा पसरा हुआ है।

शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित अपने आवास और दफ्तर से लेकर खंडवा स्थित आवाज तक सन्नाटा पसराते हुए मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही अंडरग्राउंड हो गए हैं।

यहां तक की मंत्री के इंदौर स्थित फ्लैट पर भी ताला लटका हुआ है जो मंत्री के अंडरग्राउंड होने की कहानी बयां कर रहा है।

इंदौर में वन विभाग और जनजातीय विभाग की कार्यशाला के होर्डिग पर लगे मंत्री विजय शाह के मुस्कुराते हुए फोटो को छुपा कर उनके स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो लगा दिए गए हैं।

राज्य भर में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी सरकार के मंत्री के इस्तीफे के सवाल पर उल्टा क्वेश्चन दागते हुए कहा है कि कांग्रेस पहले अपने नेता सिद्धारमैया से इस्तीफा मांगे।

Next Story
epmty
epmty
Top