नकली घी फैक्ट्री पर मंत्री का छापा- चारे के ढेर में मिले केमिकल ड्रम

नकली घी फैक्ट्री पर मंत्री का छापा- चारे के ढेर में मिले केमिकल ड्रम
  • whatsapp
  • Telegram

दौसा। कृषि मंत्री द्वारा मिल्क फूड प्रोसेसिंग प्लांट पर की गई छापामार कार्यवाही में हजारों लीटर दूध का स्टॉक और केमिकल से भरे तकरीबन दो दर्जन ड्रम चारे के देर में दबे हुए मिले, जिनसे खतरनाक बदबू आ रही थी। इस दौरान फैक्ट्री में बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स के नमूने भी लिए गए।

राज्य के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दौसा और भरतपुर जनपद के बॉर्डर पर स्थित दाऊजी मिल्क फूड प्रोसेसिंग प्लांट पर अपने जन्मदिन से पहले आधी रात अधिकारियों की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की।

अचानक फैक्ट्री में मंत्री तथा उनके साथ अधिकारियों के लाव लश्कर को आया देख फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर चौंक गए। इस दौरान मंत्री ने पूरे प्लांट का दौरा किया और वहां पर बनाए जा रहे मिल्क प्रोडक्ट की जांच की।


कृषि मंत्री को प्लांट में बड़े पैमाने पर नकली देसी घी, बटर और मिल्क पाउडर बनाने की सूचना मिली थी, निरीक्षण के दौरान मौके पर हजारों लीटर दूध का स्टॉक और केमिकल से भरे तकरीबन 20 ड्रम चारे के ढेर र में दबे हुए मिले। इन्हें जब खोलकर देखा गया तो उनके अंदर से खतरनाक बदबू आ रही थी। नकली दूध की आशंका के चलते बदबूदार 25000 लीटर दूध तुरंत नष्ट कराया गया।

मंत्री के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर सीतारमै मीना और खाद्य निरीक्षकों की मौजूदगी के बीच बड़ी संख्या में सैंपल लिए गए। पूरे मामले को लेकर दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार एवं एसपी सागर राणा को भी फोन पर सूचना दी गई। इसके बाद अधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंच गए। सोमवार को इस छापा मार कार्यवाही को लेकर दुग्ध उत्पादों का निर्माण करने वाले संस्थानों में हड़कंप मचा हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top