5 करोड़ वाले विद्युत उपकेंद्र का मंत्री कपिलदेव ने किया शिलान्यास

5 करोड़ वाले विद्युत उपकेंद्र का मंत्री कपिलदेव ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना मोड़ रोड (पीन्ना) पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन और ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा जी की स्वीकृति से लगभग ₹5 करोड़ की लागत से बनने वाले 20 मेगावोल्ट क्षमता वाले अत्याधुनिक विद्युत उपकेंद्र का विधिवत शिलान्यास किया।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह उपकेंद्र केवल एक तकनीकी ढांचा नहीं, बल्कि विकास, विश्वास और भाजपा सरकार की जनकल्याण के प्रति संकल्पबद्ध सोच का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह नया उपकेंद्र क्षेत्रवासियों को 24 घंटे निर्बाध और स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, जिससे न सिर्फ घरेलू जीवन सरल होगा, बल्कि क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों और स्थानीय उद्योगों को भी ऊर्जा सुलभ होगी।


उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बुढ़ाना मोड़ पर स्थापित हो रहा यह नया उपकेंद्र अब शामली रोड स्थित पुराने उपकेंद्र का स्थान लेगा। इस बदलाव से खांजापुर, गौशाला, रामलीला टिल्ला, लद्दावला, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, खालापार, नुमाइश कैम्प, लक्ष्मण विहार सहित आसपास के सभी मोहल्लों को लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही ट्रिपिंग, वोल्टेज की समस्या और बिजली कटौती जैसी समस्याओं से अब स्थायी राहत मिलेगी।


कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के उत्साह और चेहरे की मुस्कान इस बात का प्रमाण थी कि यह परियोजना जनता की लंबे समय से प्रतीक्षित आवश्यकता थी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के प्रत्येक आयाम को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है और यह उपकेंद्र उसी संकल्प की एक कड़ी है।


इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दीपक मित्तल, मण्डल महामंत्री राधे वर्मा, उपाध्यक्ष शलभ गर्ग, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित, प्रशांत चौधरी, भाजपा नेता मनु प्रिय मजदूर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित अजय सागर, महामंत्री अमित सुध, सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा के समर्पित नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक पहल को मुजफ्फरनगर की बिजली व्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताया।

Next Story
epmty
epmty
Top