मंत्री कपिल ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रो का पैदल निरीक्षण कर दिये निर्देश

मंत्री कपिल ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रो का पैदल निरीक्षण कर दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर। भारी बारिश के चलते मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी एवं मिमलाना रोड में उत्पन्न जलभराव की स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्र का लगभग तीन किलोमीटर पैदल दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खुद मौके पर जलनिकासी की बदहाल स्थिति, नालों की अवरुद्ध दशा और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिले। जनता की पीड़ा को देखकर हम चुप नहीं बैठ सकते। शासन की प्राथमिकता है कि किसी भी नागरिक को जलभराव जैसी परिस्थितियों में जीने को मजबूर न होना पड़े। इसी दृष्टि से उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों व नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए, जलनिकासी की व्यवस्था को हर हाल में सुचारु किया जाए और सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति को राहत नहीं मिल जाती, यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर विधायक ने कहा कि जनता की सेवा ही सच्चा धर्म है और योगी सरकार की यही कार्यशैली हैकृसमस्याओं से भागना नहीं, बल्कि मैदान में उतरकर समाधान देना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र के हर घर तक राहत पहुंचे।


स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है। किसी को भी अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए एक दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिससे ऐसे हालात भविष्य में दोहराए न जाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top