टीचर डे पर मंत्री कपिल ने किया शिक्षकों का सम्मान-CM के गिफ्ट की सराहना

मुजफ्फरनगर। शहर के मेरठ रोड स्थित विकास भवन के सभागार में टीचर डे के मौके पर आयोजित किए गए शिक्षक सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें शाॅल ओढ़ाया तथा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

जिला मुख्यालय के मेरठ रोड स्थित विकास भवन के सभागार में टीचर्स डे के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समझ में बेसिक शिक्षा विभाग के 50 शिक्षक, जिनमें 34 महिला शिक्षिकाएं एवं 16 पुरुष शिक्षक तथा तीन SRG एवं माध्यमिक शिक्षा से 05 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग तथा उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल, अध्यक्षा, नगर पालिका परिषद मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग तथा उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सजीव प्रसारण में शिक्षकों के लिए की गई बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों हेतु मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की प्रशंसा की तथा विगत 8 वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किए जाने, विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापना, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं, केजीबीवी में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाएं एवं छात्र एवं शिक्षकों के हित में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई विभिन्न सुविधाओं की सराहना की गई।
अपराह्न 4:00 से 5:00 बजे तक लोक भवन, लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजीव प्रसारण को बड़ी स्क्रीन पर देखा और सुना गया। कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर उपस्थित जनपद के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को 5 सितंबर, 2025 शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति- पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला समन्वयक सुशील कुमार, अंकुर कुमार, अंकित कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर तथा एसआरजी का विशेष योगदान रहा।