BJP कार्यालय पर मंत्री कपिलदेव ने की आगामी कार्यक्रमों पर रणनीतिक चर्चा

BJP कार्यालय पर मंत्री कपिलदेव ने की आगामी कार्यक्रमों पर रणनीतिक चर्चा

मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, मुज़फ्फरनगर में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ क़ी। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना एवं उनकी प्रभावी क्रियान्वयन रणनीति पर चर्चा करना रहा।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चलाई जा रही जनहितैषी और लोककल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय संगठन के विस्तार और जनसंपर्क के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रियता व समर्पण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, महामंत्री रोहिल, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, बिजेंद्र पाल, संजय गर्ग, शरद शर्मा, रोहताश पाल, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, सदर विधानसभा क्षेत्र के चारों मण्डल अध्यक्ष, सभी नगर सभासद, बैठक में मौजूद रहे और उन्होंने संगठनात्मक योजनाओं में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में पार्टी संगठन को और अधिक सुदृढ़, अनुशासित एवं जनसंवेदनशील बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। सभी पदाधिकारियों ने संगठनात्मक प्रतिबद्धता के साथ जनहित में समर्पित कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top