अमिताभ बच्चन की आवाज से परेशान हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

अमिताभ बच्चन की आवाज से परेशान हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

इंदौर। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज से परेशान है। यह बात उन्होंने उस समय उजागर की जब पूर्व विधायक संचार मंत्री से यह शिकायत करने पहुंचे थे कि इमरजेंसी में फोन लगाते ही अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इंदौर में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने मुलाकात की और उन्हें शिकायती लहजे में बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में फोन लगाते ही बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देने लगती है।

पूर्व विधायक ने बताया कि मोबाइल कॉल के शुरू में सुनाई देने वाली विशेष कॉलर ट्यून से बुजुर्गों, मरीजों एवं कारोबारी वर्ग के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने मन के भीतर की बात उजागर करते हुए कहा कि हां यह सही बात है और मैं भी इससे परेशान हूं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से साइबर धोखाधड़ी एवं डिजिटल फ्रॉड के विरुद्ध आम जनमानस को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत मोबाइल पर की जाने वाली कॉल के शुरू में एक विशेष कॉलर ट्यून प्रसारित की जा रही है। अमिताभ बच्चन की आवाज में प्रसारित की जा रही इस कॉलर ट्यून का उद्देश्य उपयोगकर्ता को ओटीपी, बैंक विवरण तथा अपनी अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करने की चेतावनी देना है।

Next Story
epmty
epmty
Top