मंत्री दिनेश ने रोका राहुल का रास्ता- पुलिस के साथ धक्का मुक्की

रायबरेली। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार के मंत्री राहुल गांधी का रास्ता रोककर धरने पर बैठ गए। मंत्री को उठाने के लिए पहुंची पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की की गई।
बुधवार को रायबरेली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के काफिले को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के रास्ते पर धरना देते हुए काफिले का रास्ता रोक लिया।

इस दौरान राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए गए। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा में लगी पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को धरना स्थल से तकरीबन 1 किलोमीटर पहले ही रोक लिया।
मंत्री दिनेश सिंह को रास्ते से उठाने के लिए पहुंची पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की भी हुई। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर काफी समय तक भारी गहमागहमी का माहौल बना रहा।
इस बीच राहुल गांधी हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बटोही रिजॉर्ट पर पहुंच गए हैं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मंच पर राहुल गांधी के साथ अमेठी सांसद किशोरी लाल भी मौजूद रहे।