खनन माफियाओं का हमला- एसडीएम से अभद्रता- सुरक्षा गार्ड की ठुकाई

झांसी। पूरी तरह से बेखौफ हो चुके खनन माफियाओं ने शिकायत पर पहुंचे उप जिलाधिकारी के साथ जमकर अभद्रता की। विरोध किए जाने पर खनन माफियाओं ने सुरक्षा गार्ड की ठुकाई कर दी। इस दौरान हौसला बुलंद माफियाओं ने बालू लदी गाड़ियां भी छुड़ाने की कोशिश की। बाद में उन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस ने घटना के संबंध में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद के मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी अजय यादव अपने गार्ड कामता प्रसाद और अन्य के साथ कचनेव घाट पर धड़ल्ले के साथ अवैध खनन की शिकायत पर जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि जिस समय एसडीएम मौके पर पहुंचे तो वहां ट्रैक्टरों में बालू भरी जा रही थी, एसडीएम ने जब इस बाबत पूछताछ शुरू की तो गांव के अंकुर उर्फ अंकित एवं सोहित यादव मौके पर पहुंच गए।
एसडीएम ने परिचय पूछा तो दोनों आक्रोशित होकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे। एसडीएम के साथ की जा रही अभद्रता का जब सुरक्षा गार्ड कामता प्रसाद ने विरोध किया तो माफियाओं ने उसे दबोच कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर माफियाओं के अन्य साथी भी वहां पर पहुंच गए। कुछ दूरी पर मौजूद एसडीएम ने जब घटना की बाबत थाना पुलिस को जानकारी दी तो सूचना मिलते ही उल्दन, कटेरा, बंगरा और मऊ रानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
भारी संख्या में पुलिस को आया देख खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। एसडीएम ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया है कि होमगार्ड की तहरीर के आधार पर सोहित यादव एवं अंकुर उर्फ अंकित यादव के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा, अभद्रता और मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर लेगी।
एसपी देहात डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।