खनन भरे डंपर ने बाइक में मारी टक्कर- एक की मौत- दूसरा घायल-सड़क पर..

सहारनपुर। पड़ोसी के साथ बहन के यहां मिलने जा रहे युवक की बाइक में खनन भरे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया है।
शुक्रवार की सवेरे जनपद सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के मयानगी गांव में रहने वाले अमर सिंह का पुत्र जॉनी अपने पड़ोसी विक्की के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से मिलने के लिए हंगावली गांव जा रहा था।

रामपुर- बड़गांव मार्ग पर शिवदासपुर गांव के पास स्थित पुलिया के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर में जॉनी की मौके पर ही मौत हो गई। विक्की को गंभीर चोटें आई है, उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जॉनी के शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। तकरीबन 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक रामपुर- बड़गांव मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। परिजन और ग्रामीण आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर अड गए।
पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम को खुलवाया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।