नदी में समाया मिनी ट्रक-चालक व क्लीनर पानी में बहे- मजदूर व ठेकेदार.

नदी में समाया मिनी ट्रक-चालक व क्लीनर पानी में बहे- मजदूर व ठेकेदार.
  • whatsapp
  • Telegram

धौलपुर। रपटें के ऊपर से होकर गुजर रहा मिनी ट्रक देखते ही देखते बेकाबू होकर पार्वती नदी के भीतर समा गया। ट्रक के साथ उसका ड्राइवर और क्लीनर भी पानी में डूब गए। गाड़ी में सवार मजदूर और ठेकेदार की जान बड़ी मुश्किल से बच पाई है।

शुक्रवार को धौलपुर जनपद के मनिया थाना क्षेत्र के रानोली रपटें पर हुए बड़े हादसे में रपटें से होकर गुजर रहा मिनी ट्रक बेकाबू होकर नदी के भीतर समा गया। इस दौरान ट्रक में सवार ड्राइवर और उसका क्लीनर भी पानी में डूब गए।


हादसे के वक्त गाड़ी में सवार मजदूर और ठेकेदार ने लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई है। पार्वती नदी में ड्राइवर एवं क्लीनर समेत मिनी ट्रक के समा जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें पानी में डूबे ड्राइवर और क्लीनर को तलाशने में जुट गई है।

उधर नागौर जनपद के जसनगर में पिछले 12 दिनों के भीतर आज प्रशासन को तीसरी बार नेशनल हाईवे- 458 को बंद करना पड़ा है, क्योंकि जसनगर रपटें पर लूणी नदी का पानी 6 इंच ऊपर बह रहा है। इसलिए प्रशासन को एक बार फिर से नेशनल हाईवे को बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। हाईवे बंद होने से नागौर का पाली और ब्यावर जनपदों से संपर्क कट गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top